A FACT FACEBOOK DOESN’T WANT YOU TO KNOW | फेसबुक का काला सच

0

A FACT FACEBOOK DOESN’T WANT YOU TO KNOW

 

आपसे कभी पूछा जाए की facebook को किसने बनाया तो आप भी सभी की तरह मार्क ज़ुकरबर्ग का नाम लेंगे. लेकिन यह कहा तक सच है इसका अंदाजा आप यह विडियो देख कर लगा सकेगें. दरअसल facebook एक भारतीय द्वारा बनायी गयी सोशल मीडिया वेबसाइट थी जिसे जुकरबर्ग ने धोखा देकर अपने नाम से दुनिया के सामने ला खड़ा किया. जिसके बाद भारतीय दिव्य नरेन्द्र जिसने यह सोशल मीडिया वेबसाइट बनाई थी उसने कोर्ट का सहारा लेते हुए इस पर मुकदमा किया जिसके बाद मुकदमा दिव्य के पक्ष में गया और दिव्य नरेंद्र को facebook के मालिक कहे जाने वाले मार्क जुकरबर्ग की तरफ से हर्जाना दिया गया लेकिन तब तक फेसबुक दुनिया में मार्क ज़ुकेरबर्ग के नाम से फ़ैल चूका था और दिव्य इस इन्साफ से संतुष्ट नहीं थे.

 

दिव्य नरेन्द्र ने हार न मानते हुए एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया , जिसके लिए केस कोर्ट में फिर दर्ज हुआ. आइये जानते है इसकी पूरी सच्चाई इस विडियो के माध्यम से. आप Google के माध्यम से दिव्य नरेंद्र और facebook के बारे में बाकी जानकारी ले सकते है जिसमे आपको कई आर्टिकल्स ऐसे मिलेगे जिनसे इस बात की पुष्टि होती है.

 

source : Youtube / Secret Indian TV

 

इस विडियो पर हमारा किसी भी तरह का अधिकार नहीं है यह सिर्फ आप तक जानकारी पहुचाने के नजरिये से लिया गया है.

ये भी पढ़े :

 

Video : आप इन Super Humans को देख कर चौंक जायेगे

 

इस Luxury Water के लिए करोडपति को भी लेना होगा लोन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here