Facts About Heart | दिल से जुड़े रोंचक तथ्य

1

Facts About Heart

 

हमारे शरीर का सबसे अमूल्य अंग , ह्रदय .. आइये आज बात करते है Facts About Heart जिन्हें शायद ही आपने पहले कभी सुना हो.

 

हमारा दिल पुरे जीवन काल में 16करोड़ लीटर खून पंप करता है. जो की 45 साल तक नल खुला रहने के बराबर है.

दिल हमेशा ऑक्सीजन मिलने पर धड़क सकता है चाहे वह हमारे शरीर से अलग ही क्यों न हो जाये. दिल का खुद का electric impulse होता है.

एक महीने की प्रेगनेंसी के बाद बच्चे का दिल माँ के पेट में धडकना शुरू हो जाता है.

इंसान की सबसे कम धड़कन एक मिनट में 26 और सबसे ज्यादा 480 रिकॉर्ड की गयी है.

हमारे दिल की धड़कन जैसा हम गाना सुन रहे होते है उसके अनुसार बदलती रहती है.

पैदा हुए बच्चे की धड़कन सबसे ज्यादा और बूढ़े व्यक्ति की सबसे कम होती है.

हमारे दिल का वजन 250 से 300 ग्राम तक होता है जिसकी आकृति हमारे बंद हाथ की मुठ्ठी की तरह होती है.

दिल के धडकने पर धक धक की नहीं बल्कि थम्प थम्प की आवाज होती है , जो की दिल में मौजूद वाल्व के बंद और खुलने के कारण होती है.

Facts about heart
Image Source : Google

आपने हमेशा से ही सुना होगा की हमारा दिल लेफ्ट में होता है लेकिन ऐसा नहीं है , दिल हमेशा छाती के बीच में होता है.

यदि हमारा दिल शरीर से बहार खून पंप करें तो खून 30 फिट ऊपर तक उछल सकता है.

तुर्कमेनिस्तान में लोग सबसे ज्यादा दिल की बीमारियों से मरते है जिसकी संख्या आकड़ो के अनुसार 1लाख में से 750 होती है.

यदि कोई व्यक्ति अपनी पत्नी को धोखा दे रहा है तो सम्भावनाये ज्यादा है की उसे सेक्स के समय हार्ट attack का सामना करना पड़े. अन्यथा सेक्स के समय हार्ट अटैक की सम्भावनाये ना के बराबर रहती है.

यदि हम जानवरों के दिल की बात करें तो ऑक्टोपस के 3 दिल होते है.

शरीर के आकर से तुलना करें तो अनुपात में जानवरों में सबसे बड़ा दिल कुत्तो का पाया जाता है.

जीवों में सबसे बड़ा दिल व्हेल मछली का होता है जिसका वजन 590kg नापा गया है.

ये भी जानें :

Benefits of Whiskey | व्हिस्की पीने के फायदे

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here