Japan Facts : जॉब के समय यहाँ ले सकते है आप नींद की झपकी

1

Japan Facts :

आपने अक्सर सुना या देखा होगा जॉब के समय सोना या फिर झपकी लेना आपके लिए मुसीबत का सबब बन जाता है. हो सकता है आपको अपनी जॉब से हाथ भी धोना पड़ जाए लेकिन JAPAN में ऐसा नहीं है. जापान में आप काम के समय भी नींद की झपकी ले सकते है और आपका बॉस इसके लिए आपको कुछ नहीं कहेगा. दरअसल इसके पीछे का कारण है की जापान में लोग औसत से आधिक काम करते है जिसके लिए उन्हें काम के वक़्त झपकी लेने की इज्जाजत होती है.

आइये जानते है ऐसे ही Japan Facts जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे.

 

  • जापान पुरे विश्व में एक ऐसा राष्ट्र है जहां मुसलमानों को नागरिकता का अधिकार प्राप्त नहीं है. यहाँ पर इस्लाम धारक किराए के घर भी नहीं ले सकते. साथ ही किसी भी स्कूल या कॉलेज में इस्लामी भाषा नहीं सिखाई जाती है.
  • जापान में प्रतिदिन औसतन 4 बार भूकंप आते है. साल में यह आकड़ा लगभग 1500 से 1600 होता है.
  • Japan में लोग कुत्ता पालने पर उसके मल मूत्र को साफ़ करने के जिम्मेदार होते है जिसके लिए वह हमेशा अपने साथ बैग लेकर चलते है.
  • जापान में प्रतिदिन भूकंप से होने वाले नुक्सान के बावजूद आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत है की वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है.
  • Japan के लोगो की औसतन आयु दुनिया में सबसे ज्यादा है आकड़ो की माने तो जापान में लगभग 60 हजार लोग 100 वर्ष की आयु से ऊपर है जबकि वहां के लोगो की औसतन आयु 82 है.
  • जापान में टॉयलेट पेपर से ज्यादा पेपर कॉमिक्स में उपयोग होता है.
  • जापान में रात को देर तक नाचना बैन है जिसके लिए आपको जुर्माना भी देना पड सकता है.
  • Japan में अधिकतम सड़के ऐसी है जिनका कोई नाम नहीं है.
  • यहाँ sorry कहने के 20 तरीके और fanta के 70 से अधिक प्रकार है.
  • जापान में अब तक का सबसे तेज भूकंप 2011 में आया था जिस से प्रथ्वी के घुमने की गति में 1.8 माइक्रोसैकेण्ड का असर देखा गया.
  • जापान के नागरिक नव वर्ष की शुरुआत मंदिरों में 108 घंटिया बजा कर करते है.
  • जापानी लोग समय के पक्के पाबंध होते है. यहाँ की ट्रेन ज्यादा से ज्यादा 18 सेकंड तक लेट होती है.
  • यहाँ के लोग 60 वर्ष की आयु में भी काम करना बंद नहीं करते बल्कि यहाँ पर व्यस्को को गोद लिया जाता है ताकि उनसे व्यापार के गुर सीखे जा सके.
  • पूरे विश्व में जापान सबसे ज्यादा साफ़ देश माना जाता है ऐसे में यहाँ स्कूल और कॉलेज में सफाई के लिए कर्मचारी नहीं बल्कि छात्र और अध्यापक ही होते है. अध्यापक छात्रो को सफाई रखने की शिक्षा क्लासरूम को साफ़ कराते हुए देते है.
  • अगर कोई व्यक्ति जापान में ट्रेन के सामने आ कर आत्महत्या करने का प्रयास करता है तो उसे या उसके परिवार वालों को आर्थिक रूप से दंड देना होता है.
  • जापान में अगर आप किसी होटल में है तो वेटर को टिप न दें.जापान में टिप देना एक अभद्र व्यवहार माना जाता है.
  • क्रिसमस के समय जापान के लोगो का KFC जाना एक परम्परा का रूप है.
  • जापान में सबसे ज्यादा आत्महत्याओ का आकड़ा दर्ज है.
  • यहाँ के लोग 4 अंक को अशुभ मानते है जिसके कारण यहाँ पर किसी भी बिल्डिंग में 4 के अंक से कोई मंजिल नहीं बनाई जाती.

 

तो ये थे कुछ Japan Facts हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.ऐसी जानकारी के लिए हमारे Panda के साथ बने रहिये.

 

ये भी देखें :

 

Funny Rules of Countries | यहाँ Lolipop खाना है गैरकानूनी

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here