Reliance Communication ने की बंद होने की घोषणा

0

Reliance Communication यानी Rcom अपनी 2G व 3G सर्विसेज बंद करने जा रही है. दरअसल Rcom के लाइसेंस के ख़त्म होने के बाद अब उन्होंने अपना लाइसेंस को रद्द करने का निश्चय किया है. Rcom के 80मिलियन उपभोक्ता है जिनमे से 40 मिलियन उपभोक्ता 2G और 3G के है.

Reliance Communication ने फैसला किया है की अब वह अपने सिर्फ 4G नेटवर्क ही जारी करेगे. 2G और 3G उपभोक्ता 30 नवम्बर तक अपने नंबर को किसी अन्य कंपनी में पोर्ट या फिर रिलायंस 4G नेटवर्क का विकल्प चुन सकते है.

Reliance Communication के साथ साथ DTH भी बंद :

साथ ही Reliance ने अपनी DTH सर्विसेज भी बंद करने का फैसला किया है. जिसके लिए उन्होंने टाटा स्काई के साथ हाथ मिलाया है.

आइये जानते है पूरी खबर की यदि आप रिलायंस उपभोक्ता है तो आप किस प्रकार अपने नंबर को बचा सकते है.

Source : Youtube / SidTalk

इस खबर को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि जो इस बात से अनजान है वह भी अपने नंबर को बंद होने से बचा पाए.

 

ये भी जाने :

 

बहिन के लिए Scooty खरीदने पंहुचा बच्चा , सबके उड़े होश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here