Unknown Facts About Dussehra | दशहरे से जुड़े रोंचक तथ्य

0

Unknown Facts About Dussehra :

 

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा (Dussehra) , प्रत्येक वर्ष भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. हिन्दुओ के प्रमुख त्योहारों में से एक दशहरा नवरात्र ख़त्म होने के अगले दिन मनाते है. आइये आज जानते है दशहरे से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिन्हें शायद आप अब तक ना जानते हो ..

 

Dussehra
Image Source : Google

 

  • दशहरा (Dussehra) शब्द हिंदी से नहीं बल्कि संस्कृत से लिया गया है जो दो शब्दों से बना है. दशा और हारा. जिसका अर्थ होता है ” सूर्य की हार ” ऐसा माना जाता है की यदि भगवान श्रीराम रावण का वध नहीं करते तो सूर्य हमेशा के लिए डूब जाता.
  • विजयदशमी के नाम से भी दशहरे को जाना जाता है. जिसका अर्थ दसवें दिन की विजय से है.कहा जाता है की नवरात्रि के बाद दसवें दिन ही माँ दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था.
  • महिषासुर राक्षसों का राजा था , जो अपने असुरों की ताकत का प्रयोग लोगो पर अत्याचार करने के लिए करता था. जिसके कारण भगवान् ब्रम्हा , विष्णु , महेश ने मिलकर एक शक्ति का निर्माण किया. महिषासुर और शक्ति के बीच 9 दिन युद्ध चला. जिसके बाद माँ दुर्गा ने महिषासुर का दसवें दिन अंत कर दिया.
  • दशहरे के पीछे एक मान्यता यह भी है की नवरात्रों में माँ अपने मायके आती है. जिसके बाद दसवें दिन उनकी विदा होती है. जिसके लिए ही लोग नवरात्रि के दसवे दिन लोग माँ की मूर्ति जल में विसर्जित करते है.
  • एक मान्यता यह भी है की भगवान् श्री राम ने 10 सर वाले रावण का वध किया था जो की अपने अन्दर की 10 बुराइयो को ख़त्म करने का प्रतीक है.
  • दशहरा (Dussehra) सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बांग्लादेश और नेपाल में भी धूमधाम से मनाया जाता है. मलेशिया में भी लोग दशहरे को मनाते है जिसके लिए वहां राष्ट्रिय अवकाश घोषित होता है.
  • कहा जाता है की , पहली बार दशहरा मैसूर के राजा ने 17वीं शताब्दी में मनाया था.
  • दशहरे के त्यौहार को मौसम के बदलाव से भी जोड़कर देखते है. दशहरे से सर्दियों की शुरुआत होती है. जिसमे खरीफ फसल की कटाई की जाती है और 20 दिन बाद दिवाली के समय से रबी की बुआई शुरू होती है.
  • दशहरा भगवान् श्री राम और माँ दुर्गा के महत्त्व को बताता है. भगवान श्री राम ने रावण के वध के लिए माँ दुर्गा की आराधना की थी जिसके बाद माँ दुर्गा ने श्री राम को आशीर्वाद देते हुए रावण के वध करने का रहस्य बताया था.

 

Dussehra
Image Source : Google

 

Hindi Panda की ओर से आप सभी देशवासियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

 

ये भी जानें :

 

जब बच्चो ने अस्तबल में बाँध दिया रावण , जानिये Ravan से जुडी बाते

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here