Chain Smokers in Bollywood
आप सभी ने अपने आस पास कई सारे लोगों को सिगरेट पीते देखा होगा, हो सकता है कुछ आपके खास दोस्त ही सिगरेट के धुँए से छल्ले बनाने का शौक रखते हो, जिस पर यदि आप उन्हें कुछ कह दे तो वह आपको ही ज्ञान देना शुरू हो जाते है.
खैर, आम इंसान की क्या बात करे जब उनके रोल मॉडल माने जाने वाले बॉलीवुड सितारे ही इन लतों का शिकार है. Chain Smokers in Bollywood लेख में आज हम बात करेगे उन अभिनेता और अभिनेत्रियों की जो दिन में एक दो सिगरेट नही बल्कि कई डिब्बी सिगरेट की खत्म कर जाते है
आज के समय में बच्चे अपने पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री के हर अंदाज को फॉलो करते नजर आते है लेकिन इन सितारों की Chain Smoking की यह आदत उन छोटे फैन्स पर बुरा प्रभाव डालती है. काफी हद तक यही कारण है की सिगरेट पीने या अन्य प्रकार के नशों को युवा पीढ़ी कूल लगने का तरीका समझने लगी है.
Chain Smokers in Bollywood पर बात करने से पहले आपको बता दे यदि किसी भी प्रकार के नशे या फिर हवा में धुंए से छल्ले बनाना कूल होने की पहचान होती तो कुछ जमाने पहले चारपाई पर बैठ गुढगुढ करते सभी के ताऊ ने कई गुना धुंआ निकाला है.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
आइये अब बात करते है लेख Chain Smokers in Bollywood में उन सितारों की जो नशे की इस लत में खुद को पूरी तरह खो चुके है. कुछ सितारे ऐसे भी है जिनके लिए यह उनके काम करने की उर्जा का साधन बन चूका है. बात फिर चाहे अभिनेता की हो या अभिनेत्रियों की शूटिंग के दौरान कई बार यह अपनी Chain Smoking की आदत के कारण सुर्ख़ियों में आये है.

Ajay Devgan
विमल गुटखा का शान से विज्ञापन करते दिखने वाले अजय सिगरेट फूंकने में भी पीछे नहीं है.बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में शुमार अजय बड़े Chain Smoker भी है. उनके करीबियों का मानना है, दिन की 50 सिगरेट अजय के लिए आम बात है.
Shah Rukh Khan
बॉलीवुड के किंगखान शाहरुख़ को कई बार सिगरेट पीते देखा गया है, बात फिर चाहे शूटिंग की हो या फिर कहीं इंटरव्यू की. शाहरुख़ सिगरेट के बगैर कुछ भी काम नही करते.
Imran Khan
दमदार आवाज और एक्टिंग के जरिये फ़िल्मी जगत में अपनी पहचान बनाने वाले इमरान खान भी Chain Smokers in Bollywood की लिस्ट में शामिल है. जिन्हें कई बार नशे करते देखा गया है.
Ranbir Kapoor
सांवरियां गाने में तौलिया गिरा अपनी पहचान बनाने वाले रणबीर कपूर देखने में भले जितने भी क्यूट हो, सिगरेट और नशे की लत के चलते उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
Sanjay Datt
संजय के जीवन पर हाल ही में रिलीज हुयी फिल्म सभी ने देखि है जिसके बाद Chain Smokers in Bollywood में संजय दत्त की इस लत के बारे में बताने की शायद ही अब जरुरत पड़े.
Konkona Sen

बॉलीवुड अभिनेत्री कौंकणा सेन भी किसी Chain Smoker से कम नही है. कुछ समय पहले अपने नशे की लत छोड़ने की कोशिश करने वाली कोंकणा अपने इस प्रयास में असफल रही.
Kangna Ranaut

कंगना के तनु वेड्स मनु के किरदार को काफी पसंद किया गया लेकिन कंगना Chain Smokers in Bollywood की लिस्ट में सिर्फ शुमार ही नही बल्कि सबसे ऊपर रखी जाए तो भी गलत नहीं होगा.
Rani Mukherejee

अपनी अदाकारी और एक्टिंग के बल पर फ़िल्मी जगत में काफी नाम कमाने वाली रानी मुख़र्जी अपने निजी जीवन में कई बार नशे को लेकर मुद्दे झेल चुकी है लेकिन नशे की इस लत ने रानी को ऐसा जकड़ा है की वह आज भी इस से दूर नही है.
उम्मीद करते है , Chain Smokers in Bollywood लेख आपको पसंद आया होगा. यदि आपके पास Chain Smokers in Bollywood से सम्बन्धित अन्य जानकारी है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में या फिर Chain Smokers in Bollywood सब्जेक्ट के साथ मेल कर के बता सकते है.
अन्य प्रष्ठ
The Real Story of Shin Chan Death in Hindi
[…] अंधाधुंध सिगरेट पीते है ये सितारे | Chain Sm… […]