यह Digital Marketing Expert Youtubers आपकी जिन्दगी बदल देंगे !!

0

Digital Marketing Expert Youtubers

आज के दौर में सब कुछ ऑनलाइन मौजूद है बात फिर चाहे वह सब्जी खरीदने की हो या फिर किसी भी बड़े डिवाइस की. आप घर बैठे कुछ क्लिक्स में ही अपनी शॉपिंग का आनंद उठा सकते है. यदि आप कुछ जानकारी भी लेना चाहते है तो उसके लिए गूगल बाबा आपकी सेवा में हर समय तत्पर है. ऐसे में यदि आप Digital Marketing से तालुक रखते हैं तो आपकी दृष्टि इस लेख को पढने की अलग ही होगी क्योंकि हम सभी जानते है सिर्फ वेबसाइट या ब्लॉग बना लेना ही सब कुछ नहीं बल्कि इसके साथ साथ रोज नयी नयी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है. Digital Marketing Expert Youtubers लेख में आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही Youtubers की जो Digital Marketing फील्ड में सभी को दिशा दिखाने का काम कर रहे हैं.

Digital Marketing Expert Youtubers पर बात करने से पहले आइये कुछ बात करते है आखिर Digital Marketing Kya Hai ?

Digital Marketing Kya Hai ?

टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज इन्टरनेट हम सभी की पहली जरुरत बन चूका है. यदि हम फ़िल्मी डायलॉग रोटी कपड़ा और मकान को अब रोटी कपड़ा मकान और इन्टरनेट कर दें तो गलत नहीं होगा. ऐसे में आज के समय में मौजूद हर छोटी बड़ी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रही है जिस से वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुच सके. Digital Marketing या Online Marketing को यदि हम इन्टरनेट का बाजार कहे तो भी एक ही अर्थ है. Digital Marketing या Online Marketing साधारण मार्केटिंग से कई गुना बेहतर विकल्प है जिसके कई कारण है.

यदि हम उधाहरण से समझे तो मान लीजिये,

आप एक Creame निर्माता कम्पनी के मालिक है. जिसके एडवरटाइजिंग के लिए आपका बजट 1 लाख रूपये मासिक है. ऐसे में आप वह 1 लाख रुपया होर्डिंग्स और बैनर्स जगह जगह लगवा कर खर्च कर देते है जिसे सिर्फ वही लोग देख पाते है जो उस रास्ते से गुजरते है साथ ही जरूरी नहीं की वह देखने वाला व्यक्ति आपका प्रोडक्ट खरीदे. लेकिन Online Marketing या Digital Marketing में ऐसा नहीं है. इसमें आपके पास Target Audience को चुनने का विकल्प मौजूद है यानी आप अपना एडवरटाइजिंग ऐसे लोगों को दिखाने पर पैसा खर्च कर सकते है जिनसे आपको फायदा हो और वह आपके ग्राहक बनें.

  • Digital Marketing से आप एडवर्टाइज ग्लोबली कर रहे है.
  • Online marketing के जरिये आपको ज्यादा ग्राहक मिल रहे हैं.
  • डिजिटल मार्केटिंग से आपकी Online Brand Value बढ़ रही है.
  • ऑफलाइन मार्केटिंग की तुलना में यह आपको ज्यादा सस्ता पड़ता है.

Digital Marketing Expert Youtubers

आइये अब बात करते है Digital Marketing Expert Youtubers की जिनसे आप आसानी से Online Marketing के छोटे बड़े पहलू आदि youtube पर विडियो के जरिये सीख सकते है. दरअसल Online Marketing काफी विस्तृत विषय है जिसे समझने के लिए हम सभी को इसकी हर प्रकार से जानकारी होना जरूरी है. ऐसे में हम आज बात कर रहे है कुछ Youtubers की जिनसे Hindi Panda Team भी ख़ासा प्रभावित है.

Digital Marketing Expert Youtubers
Image Source : Google

Aakash Gola ( Indian Blogger )

Indian Blogger के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाने वाले Aakash Gola डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉगिंग की दुनिया में एक जाना माना चेहरा हैं जिन्हें काफी लोग फॉलो करते है. आकाश की काफी वेबसाइट इस समय लाइव है जिनसे वह हर महीने अच्छा ख़ासा पैसा कमाते है साथ ही Aakash के ऑनलाइन स्टोर भी हैं. यदि आप Seo या Digital marketing से जुडी किसी भी समस्या से जूझ रहे है तो आप आकाश के चैनल Indian Blogger पर जा कर अपनी समस्या का हल ढूंड सकते है.

Amit Mishra ( Tryootech )

यदि आप Youtube पर डिजिटल मार्केटिंग से जुडी समस्याए खोजते है तो आप Amit Mishra के नाम से जरुर ही वाकिफ होंगे. बेहद ही सरल स्वभाव के अमित मिश्रा Tryootech नाम से यूट्यूब चैनल चलाते है जहां वह Online Marketing से जुडी कई उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स साझा करते है.

Sahil Khanna ( Intellectual Indies )

Digital Marketing से जुडी हर छोटी बात को बेहद ही खास अंदाज में सभी के सामने रखने वाले साहिल Intellectual Indies नाम से चैनल चलाते है जहाँ वह Online Marketing के साथ साथ अन्य विषयों पर भी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते है.

Sorav Jain ( Sorav Jain )

अपने ही नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले Sorav Jain काफी लम्बे समय से डिजिटल मार्केटिंग में है. Online Marketing में घाट घाट का पानी पी चूके सौरभ समय समय पर Training Sessons और Seminars का भी आयोजन करते रहते है.

इन्ही के साथ यदि अन्य यूट्यूब चैनल्स की बात करें तो Tech Ripon , Mysmart Support , Digital Deepak , Harsh Agrawal , Amit Agrawal , Neil Patel आदि Digital Marketing Expert के रूप में विकल्प है जहां से आप अपनी Digital marketing Skills को आकार दे सकते है.

ध्यान दें : उपयुक्त सभी नाम HindiPanda Team की पसंद पर आधारित है यह किसी भी प्रकार की रैंकिंग नहीं है. आप भी अपने पसंदीदा Digital Marketing Expert का नाम हमें नीचे कमेंटबॉक्स में लिख कर बता सकते है.

अन्य प्रष्ठ

लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है यूट्यूबर Gaurav Taneja

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here