Facebook Facts | फेसबुक से जुड़े रोंचक तथ्य जो आप नहीं जानते

0

Facebook Facts in Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी नेटवर्किंग साईट Facebook आज हर किसी के जीवन का हिस्सा है. कई लोग ऐसे भी है जिनके दिन की शुरुआत Facebook से ही होती है और दिन का अंत भी. 2004 में शुरू हुयी Facebook ने अपने पाँव इन्टरनेट पर कुछ इस तरह पसारे है की इसके चंगुल में आया शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसे इसकी लत न लगी हो. घंटो फ़ोन को हाथ में लेकर उपर नीचे स्क्रोल करने वालों की तादाद आज के समय में बेहद ही ज्यादा है. ऐसे में आज हम आपके लिए लाये है Facebook Facts जिन्हें शायद ही आपने इस से पहले कभी कहीं सुना हो.

Facebook Facts in Hindi

क्या आप जानते है ?

  • यदि आप अपने फ़ोन में Facebook Login करके कोई अन्य काम कर रहे है तो आपकी सारी एक्टिविटी फेसबुक की नजरों में है. फिर चाहे आप किसी भी प्रकार का कुछ काम कर रहे हों.
  • यदि फेसबुक का server कभी डाउन हो जाता है तो हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुक्सान होगा.
  • जानकार बेहद हैरानी हो , लेकिन फेसबुक चलाना एक बिमारी है. जिसे FAD (Facebook Addiction Disorder) नाम दिया गया है. इस समय दुनिया में लगभग 35 करोड़ लोग इस बिमारी से जूझ रहे हैं.
  • Facebook पर हिंदी अंग्रेजी के साथ साथ 70 अन्य भाषाए भी मौजूद है जिसमे आप फेसबुक को ट्रांसलेट करके उपयोग कर सकते है.
  • फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग सैलरी के तौर पर हर साल 1 डॉलर लेते है.
  • फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग्स में किसी भी व्यक्ति को ब्लाक करने का विकल्प मौजूद है लेकिन आप कभी भी Facebook के CEO मार्क जुकरबर्ग को ब्लाक नहीं कर सकते. यदि आप ऐसा करते भी हैं तो आपके पास Error Message आ जायेगा.
  • आंकड़ों को सुन कर आप हैरान हो लेकिन यह सच है की फेसबुक पर बने 86 प्रतिशत फैन पेज देह व्यापार करने वाली महिलाओं या वेश्याओं के है.
  • फेसबुक के नीले रंग के होने का कारण है की फेसबुक CEO mark जुकरबर्ग को Color Blindness से पीढित है जिसकी वजह से उन्हें हरे और लाल रंग में कोई भी पहचान नहीं साथ ही अन्य रंग पहचानना भी उनके लिए चुनौती है.
  • अपनी पोस्ट पर हर कोई Like गिनता है , लेकिन आपको बता दें Like Button का नाम पहले Awesome होने वाला था पर अंत में जुकरबर्ग की किसी ने नहीं सुनी और नाम Like रखा गया.
  • फेसबुक पर मौजूद Poke का सही मतलब शायद ही किसी को पता हो जिसे Facebook ने भी कभी खुद से इसका उपयोग साफ़ नहीं किया. हालाँकि लोग इसे दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए करने लगे है लेकिन यदि आप इसका ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आप ब्लाक भी हो सकते है.
  • दुनिया में मौजूद 50 प्रतिशत लोग फेसबुक से जुड़े हुए है.
  • फेसबुक पर रोजाना 6 लाख के करीब हैकर अटैक होते है.
  • हर महीने फेसबुक 3 करोड़ डॉलर सिर्फ Hosting पर ही खर्च कर देता है.
  • 2009 में फेसबुक ने व्हात्सप्प के Co-Founder को जॉब देने से मना कर दिया था जिसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब फेसबुक ने उनका प्रोडक्ट मुहबोली रकम में खरीदा.
  • दुनिया में फेसबुक सबसे ज्यादा तलाक का कारण बनी है , अमेरिका में हर 5 तलाक में से 1 तलाक फेसबुक पर हुयी किसी गलती या हरकत को लेकर होता है.
  • यदि आप फेसबुक के URL के आगे 4 लिख देंगे तो आप सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज पर पहुच जायेगे.
  • 2011 में फेसबुक की मदद से ही आइसलैंड का संविधान लिखा गया था.
  • यदि आप फेसबुक में किसी भी प्रकार के Error या Bug को ढूंड लेते है तो आपको इसके लिए इनाम दिया जायेगा. साथ ही यदि आप फेसबुक हैक कर ले तो 500 डॉलर आपको पुरस्कार के तौर पर देने का दावा है.
  • 5 प्रतिशत ब्रिटिशर्स सेक्स के दौरान भी फेसबुक पर ऑनलाइन रहते है.
  • फेसबुक पर हर महीने अपलोड होने वाली तस्वीरों का आंकड़ा 3.5 अरब है.

क्या आपने कभी सोचा है, व्यक्ति के मर जाने के बाद उसके फेसबुक अकाउंट का क्या होता है ? दरअसल , इस वक़्त भी फेसबुक पर 30 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट मरे हुए लोगों के मौजूद है. यदि आप अपने किसी जान पहचान के व्यक्ति की प्रोफाइल जानते है तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते है जिसके बाद सभी जानकारी लेकर उस अकाउंट को स्मारक के रूप में बना दिया जाता है.

तो दोस्तों यह थे कुछ Facebook Facts , उम्मीद करते है सभी तथ्य आपको जरुर पसंद आये होंगे. यदि आपके पास भी Facebook Facts से सम्बन्धित कुछ जानकारी मौजूद है तो आप हमें बेहिचक Facebook Facts सब्जेक्ट के साथ मेल करना न भूलें.

अन्य प्रष्ठ

New Born Baby Facts | आइये जाने नवजात शिशु से जुड़े कुछ रोंचक तथ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here