Facts about Indian Currency | रूपये से जुड़े कुछ रोंचक तथ्य

2

Facts about Indian Currency :

 

रुपया … जिसे इंसान जिन्दगी की सबसे बड़ी जरुरत समझता है. समाज में इंसान की सफलता उसके पैसे से जानी जाती है. ” जब तक आपकी जेब में पैसा है , लोग पूछते है कैसा है ” , ” बाप बड़ा न भैया , सबसे बड़ा रुपैया ” जैसे फ़िल्मी डायलॉग भी पैसे को ही अहमीयत देते है. आइये आज जानते है इस रूपये के बारे में कुछ रोंचक बाते.

 

  • भारत में मुद्रा की शुरुआत एक राजा ने की थी जिसे शुरू हुए 2500 साल से भी अधिक हो चुके है.
  • 1917 में भारतीय रूपये का मूल्य 13$ के बराबर था. जिसके बाद आजादी के समय 1947 में इसे डॉलर के बराबर घोषित किया गया. लेकिन भारत के ऊपर बढ़ते कर्ज को चुकाने के लिए इंदिरा गाँधी ने रूपये की कीमत कम करने का फैसला लिए और आज रूपये की कीमत निरंतर नीचे गिरती जा रही है.
  • अंग्रेजो के भारत में होने पर उनकी कोशिश भारतीय मुद्रा को पाउंड में बदलने की थी लेकिन रूपये की मजबूती के चलते वह ऐसा नहीं कर सके.
  • इस समय हमारे भारत देश में लगभग 400 करोड़ के नकली नोट मौजूद है जिससे दुसरे मुल्को द्वारा आतंकवाद और गलत कामों को बढ़ावा दिया जाता है. जो की बेहद ही चिंता का विषय है.
  • सुरक्षा कारणों के चलते आपको कभी भी I, J, O, X, Y, Z के अक्षर नहीं मिलेगे.
  • भारतीय नोट पर 15 भाषाओ का प्रयोग किया जाता है.
  • 1 रूपये में 100 पैसे 1957 से माने गये इस से पहले रूपये को 16 आनें में बाटा जाता था.
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 1938 में पेपर currency को चलन में निकाला जो की 5 रूपये का नोट था. जिसके बाद 10,000 का नोट भी छापा गया लेकिन 1978 में यह नोट पूरी तरह बंद कर दिया गया.
  • पाकिस्तान में आजादी के बाद भी भारतीय मुद्रा का लेन देंन होता रहा जब तक उन्होंने अपनी खुद की currency नहीं छाप ली.
  • बांग्लादेश में ब्लेड भारत के 5 के सिक्के से बनाये जाते थे. जिसके बाद भारतीय सरकार ने सिक्को की धातु को ही बदल दिया जिस से बंगलादेशी चोरी छुपे सिक्के से ब्लेड बनाने में नाकाम हो गये.
  • आजादी के समय सिक्के ताम्बे के बने होते थे जिसके बाद एल्युमीनियम का प्रयोग किया गया लेकिन 1988 के बाद से स्टेनलेस स्टील के सिक्के बनाना शुरू कर दिया गया.
  • 1996 से महात्मा गाँधी की तस्वीर को नोट पर छापा गया लेकिन उस से पहले अशोक स्तम्भ की तस्वीर नोट पर छापी जाती थी.
  • भारत में बंद हुए 500 और 1000 के नोट पहले से ही नेपाल में मानी नहीं थे.
  • 10रूपये के एक सिक्के को बनाने में 6.10 रूपये की लागत आती है.
  • नोट पर छपी डिजिट्स सरकार को बताती है की इस समय मार्किट में कितनी currency लेनदेन के लिए निकली हुयी है.
  • रूपये के इस चिन्ह को () 2010 में उदय कुमार ने बनाया था जिसके लिए उन्हें 2.5 लाख के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

भारतीय मुद्रा में मौजूद नोट को छपने में आने वाली लागत निम्न प्रकार है.

  • 1₹ = 1.14₹
  • 10₹ = 0.66₹
  • 20₹ = 0.94₹
  • 50₹ = 1.63₹
  • 100₹ = 1.20₹
  • 500₹ = 2.45₹
  • 2,000₹ = फिलहाल कोई जानकारी नहीं .

 

ये भी जानें :

 

Facts About Heart | दिल से जुड़े रोंचक तथ्य

 

Benefits of Whiskey | व्हिस्की पीने के फायदे

 

 

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here