Hidden Conditions : क्या JIO Phone के नाम पर दिया गया धोखा ?

1

Hidden Conditions of JIO Phone :

 

क्या आप भी JIO Phone लेने के बारे में सोच रहे है ? या आप JIO Phone पहले ही बुक करा चुके है ? यदि हाँ तो यह खबर आपके लिए है. JIO Phone लेने से पहले ये बाते जरुर जान लें शायद इसके बाद आपका मन बदल जाए.

हर जगह jio sim और jio phones के बारे में चर्चा चल रही है. हजारो लाखो लोग JIO Phone पहले से ही बुक करा चुके है और अब उसे मिलने का इन्तेजार कर रहे है. लेकिन सभी jio की Hidden Terms & Conditions से अनजान है. दरअसल 1500/- में JIO Phone मिलने की बात कह कर सबके सामने मिठाई तो परोस दी गयी लेकिन इस मिठाई को खाने के बाद होने वाले खराब पेट के बारे में किसी ने नहीं बताया.

JIO Phone में हर साल कम से कम 1500 का रिचार्ज करवाना जरुरी ..

 

जी हाँ , JIO Phone के साथ मिलने वाले sim में आपको हर हाल में 1500 का रिचार्ज कराना ही है यानी 3 साल में 4500 का रिचार्ज.

 

फ़ोन वापस करने पर GST भी देना होगा .. 

 

यदि आप यह सोच कर फ़ोन ले रहे है की आप 3 साल बाद JIO Phone वापस कर के अपने 1500 रूपये ले लेंगे तो आप गलत है. आपको फ़ोन वापस करते समय 1500 पर GST देना होगा . मतलब आप 3 साल फ़ोन उपयोग करने के लिए पहले हर साल रिचार्ज भी करवायेगे फिर अगर आपका फ़ोन 3 साल तक चालु हालत में हुआ तो आप अपने ही 1500 पर GST देकर बचा हुआ रुपया वापस मांग सकते है फ़ोन के बदले.

 

तीन साल से पहले वापस करने पर अपनी जेब से देने होंगे पैसे .. 

 

साथ ही अगर आप फ़ोन लेने के बाद रिचार्ज नहीं कराते है तो आपसे कम्पनी फ़ोन वापस ले लेगी जिसके लिए भी आपको अपने पास से रूपये देने पड़ेगे. अगर आप ..

  • पहले साल ही फ़ोन वापस करते है तो आपको 1500 रूपये और 18 % GST यानी 270 रूपये देना होगा.
  • दूसरे साल में आपको 1000 रूपये और GST देना होगा.
  • दूसरे साल के बाद आपको 500 रूपये और GST देना पड़ेगा.

JIO के इस व्यवहार के साथ अब सवाल उठता है की यह शर्ते Phone की बुकिंग से पहले क्यों नहीं उनकी वेबसाइट पर डाली गयी.

 

ये भी पढ़े :

 

Video : आप इन Super Humans को देख कर चौंक जायेगे

इस Luxury Water के लिए करोडपति को भी लेना होगा लोन

 

1 COMMENT

Leave a Reply to Airtel 4G Smartphone in 1399 Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here