Is It Legal To Buy Bitcoin In India आइए बात करें

0

Is It Legal To Buy Bitcoin In India

पिछले कुछ समय में जिस प्रकार से CryptoCurrency का चलन अन्य देशों में बड़ा है उसी प्रकार भारत में भी लोग Bitcoin एवं अन्य क्रिप्टोकरेन्सी को लेकर उत्साहित नज़र आए है हालाँकि भारत में Bitcoin आदि को लेकर लोगों के मन में कई संदेह भी बाक़ी है ऐसे में आज हम बात करेंगे Is It Legal To Buy Bitcoin In India यानी क्या भारत में Bitcoin ख़रीदना लीगल है ?

आपको बता दें Bitcoin लेन देन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिजिटल मुद्रा है इसे यदि आप Bitcoin को विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमारे पिछले लेख पढ़ सकते है.

Is It Legal To Buy Bitcoin In India को यदि हम कुछ शब्दों में कहें तो .. जी हाँ Bitcoin ख़रीदना बेचना या लेकर अपने पास रखना भारत में भी अब ग़ैर क़ानूनी नहीं है. दरअसल 2018 में RBI द्वारा लगाए गये बैंकिंग बैन को मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने हटाते हुए साफ़ किया था की Bitcoin आदि का लेन देन करने से बैंक जनता को नहीं रोक सकते.

इसी के साथ कई विशेषज्ञों का मानना है की क्रिप्टोकरेन्सी एवं Bitcoin आने वाला भविष्य है जिसे नज़र अन्दाज़ करना ख़ुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है.

आइए एक नज़र डालें Bitcoin legal countries list पर :

  • Canada
  • Japan
  • Malta
  • Germany
  • Bermuda
  • Australia
  • China
  • Russia
  • Vietnam
  • Columbia
  • Singapore
  • Hong Kong

Bitcoin legal countries list में आने वाले अनेक देश है जिसमें प्रमुख ऊपर दिए गये है जहाँ Bitcoin एवं क्रिप्टो आदि का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है. हालाँकि कुछ देश ऐसे भी है जहाँ क्रिप्टो पर किसी प्रकार का बैन नहीं है लेकिन सरकार द्वारा साफ़ नियम भी नहीं बनाए गये है और इसको विचारणीय रखा गया है.

यदि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बांग्लादेश अफ़ग़ानिस्तान कटर आदि की बात करें तो यहाँ Bitcoin आदि के लेन देन पर रोक लगायी गयी है.

उम्मीद है Is It Legal To Buy Bitcoin In India सवाल को लेकर आपके सामने तस्वीर साफ़ हो गयी होगी. यदि आपके मन में कोई भी सवाल सुझाव है तो कृपया कॉमेंट बॉक्स में साझा करें.

अन्य पृष्ठ

Crypto Terminology In Hindi | क्रिप्टो शब्दावली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here