JIO Fiber Kya Hai ? JIO Fiber के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

0

Jio Fiber क्या है? आज के इस आर्टिकल में हम जिओ फाइबर के बारे में जानने वाले है। जब से जिओ ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से लेकर आज तक कुछ ना कुछ नया लेकर आया है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन हमारे देश में ज्यादातर लोग उपयोग नहीं करते है, इसका कारण है इनकी कीमत। लेकिन Jio Fiber ब्रॉडबैंड के बाद देश में इंटरनेट कि नई क्रांति देखने को मिली है।

जिओ ब्रॉडबैंड कनेक्शन के तहत आप 1 जीबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड का लुफ्त उठा सकते है। तो क्या है जिओ फाइबर जानना चाहते है? तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की, जिओ फाइबर क्या है?, जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ और कौन कौन सी सर्विसेज आपको मिलेगी?

जिओ फाइबर क्या है?

What is Jio Fiber in Hindi

JioFiber एक ब्रॉडबैंड सर्विसेस है। जिसको मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आप अपने घर पर इंटरनेट सर्फिंग करते वक़्त या स्ट्रीम करते समय अल्ट्राफास्ट अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। जिओ फाइबर को 5 सितंबर 2019 को, JioFiber सर्विस को ऑफिशियल लॉन्च किया गया था।

Jio Fiber एक “Fiver To The Home” यानि FTTH टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। यानी कि इस ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत आपको आपके घर पर एक केबल कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे आप अपने घर पर ही इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।

आम तौर पर हम अपने स्मार्टफोन के सिम में रिचार्ज करके इंटरनेट का उपयोग करते है, लेकिन कभी कभी इन सब में इंटरनेट स्पीड कि परेशानी होती है।

लेकिन जब हम Jio Fiber ब्रॉडबैंड के द्वारा इंटरनेट का उपयोग करेंगे तो इसमे नेट स्पीड कम होने का चांस बहुत कम होता है बल्कि ना के बराबर होता है और आपको हर वक्त अछि स्पीड मिलेगी।

Jio Fiber के फीचर

जिओ फाइबर के साथ साथ आपको बहुत सारे उपयोगी फीचर मिलेगे, जो अभी सिर्फ जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड दे रहा है। जिसकी सारी जानकारी नीचे दी हुई है।

  • Jio Fiber cable TV

जिओ फाइबर के तहत यदि आपको केबल टीवी सर्विस चाहिए तो इसके लिए आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। साथ ही साथ जिओ आपको फ्री सेट टॉप बॉक्स केबल सर्विस फ्री में देता है। जिसमे आपको गेमिंग, वीडियो कॉलिंग में वर्चुअल रिएलिटी और मिक्सड रिएलिटी फीचर भी मिलेगे।

  • Free high definition TV

वेलकम ऑफर के साथ साथ आपको फ्री 4K LED TV भी कंपनी ऑफर करती है।

  • Free voice calls

जिओ ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ साथ कंपनी ने लैंडलाइन सर्विस भी देती है। जो आपको फ्री वॉइस कॉलिंग और कम दामों में इंटरनेशनल कॉल सर्विस भी देती है।

  • Installation charge

वैसे तो जिओ फाइबर इंस्टालेशन फ्री है लेकिन कंपनी इंटरनेट राउटर के लिए रिफंडेबल 2,500 रुपये देगी।

  • फ्री Content offerings

सभी Jio Fiber ग्राहकों को Jio TV और Jio Cinema जैसे Jio के कंटेंट एप्स का फ्री में एक्सेस मिलेगा।

  • Movie release

Jio Fiber की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसके तहत आपको लॉन्च होने वाली सभी नई मूवी कीफर्स्ट डे फर्स्ट शोसर्विस भी मिलेगी।

यदि शॉर्ट में बताए कि जिओ फाइबर में कौन कौन से फीचर और दूसरी सर्विसेज मिलने वाली है तो इसमें आपको मिलेगा

  • अल्ट्रा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड ( up to 1 gbps )
  • फ्री डोमेस्टिक वॉइस कॉलिंग
  • TV वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग
  • एंटरटेनमेंट
  • गेमिंग
  • होम नेटवर्किंग
  • सिक्योरिटी
  • VR एक्सपीरियंस
  • प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म (जैसे अमेजॉन प्राइम, डिज्नी hotstar)

Jio Fiber Plan Details

Plan Name: Bronze
Monthly Plan Price: Rs. 699
Speed: 100 Mbps

Plan Name: Silver
Monthly Plan Price: Rs. 849
Speed: 100 Mbps

Plan Name: Gold
Monthly Plan Price: Rs.1299
Speed: 250 Mbps

Plan Name: Diamond
Monthly Plan Price: Rs.2499
Speed: 500 Mbps

Plan Name: Platinum
Monthly Plan Price: Rs.3999
Speed: 1 Gbps

Plan Name: Titanium
Monthly Plan Price: Rs.8499
Speed: 1 Gbps

 

Jio Fiber Online Registration कैसे करे?

यदि आप जिओ फाइबर को खरीदना चाहते है तो इसको आप ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते है।

सबसे जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप यहां से जिओ फाइबर कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है।

यहां पर आपको अपना एड्रेस, नाम, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होती है।

जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेते है तो बाद में ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई होगा।

सब कुछ पूरा होने के बाद जिओ एक्जीक्यूटिव आपके रजिस्टर लिए जगह पर आपका वेरिफाई करेगे और सर्विस आपको देगे।

आज के इस आर्टिकल में जाना जिओ फाइबर से जुड़ी जानकारी। जिओ फाइबर के फीचर, और जिओ फाइबर के साथ मिलने वाली सर्विसेज। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

अन्य पृष्ठ 

JIO Glass Kya Hai ? जिओ ग्लास से जुडे कुछ सवाल जवाब

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here