New Born Baby Facts | आइये जाने नवजात शिशु से जुड़े कुछ रोंचक तथ्य

1

New Born Baby Facts in Hindi

बचपन हम सभी की जिन्दगी का सबसे हसीन लम्हा होता है जिसे हम बीत जाने के बात समझ पाते है. हमसे जब भी बचपन में पूछा गया की बड़े हो कर क्या बनना है तो आज हमारे पास जबाब है .. हम सभी चाहते है की फिर से बच्चे बन जाए. इसमें कोई शक नहीं बचपन की वह शैतानियाँ , स्कूल , पढाई , खेल कूद , डाट और मार , रोना धोना आज की भागदौड़ से कही गुना अच्छे थे.

हम सभी ही जब अपने बचपन को याद करते है तो दबी मुस्कान के साथ सोचते है की काश वे दिन वापस आ जायें. आज हम New Born Baby Facts in Hindi लेख में लेकर आये है कुछ बचपन और नवजात शिशुओं से जुड़े रोचंक तथ्य जो शायद ही आपने कभी सुनें हों.

New Born Baby Facts in Hindi

क्या आप जानते है ..

  • ड्रग्स की लत के चलते जो औरते प्रेगनेंसी के दौरान नशे करती है उनके बच्चो में यह लत जन्म से ही पायी जाती है. अमेरिका ऐसा देश है जहां हर साल 1 लाख बच्चे जन्म से ही कोकीन के आदि होते है.
  • आदमी के मुकाबले में छोटे बच्चो के पास 3 गुना स्वाद चखने की क्षमता होती है.
  • जो औरते गर्भावस्था के दौरान खर्राटे लेती हैं उनके बच्चे तुलना में छोटे पैदा होते है.
  • शोधकर्ताओं के मुताबिक जो बच्चे समय से पहले पैदा होते है वह अपने उलटे हाथ का इस्तेमाल अधिक करते है.
  • चीन में हर 30 सेकंड में एक अपंग बच्चा जन्म लेता है.
  • 1960 से पहले तक खीचे गये सबसे ज्यादा फोटो New Born Baby के थे.
  • यदि गर्भावस्था के दौरान किसी महिला को चोट लग जाती है तो उस अंग की चोट भरने के लिए गर्भ में मौजूद बच्चा स्टेम सेल्स भेजता है.
  • 50 हजार में से एक बच्चा ऐसा होता है जिसके जन्म से ही एक गुर्दा नहीं होता.
  • यदि आपको किसी डॉक्टर ने कोई निर्धारित तिथि दी है उस पर बच्चे के पैदा होने की सम्भावना सिर्फ 4 प्रतिशत ही है.
  • जर्मनी , डेनमार्क और आइसलैंड में बच्चे के नामकरण के दौरान देश के नियमों का पालन करना होता है.
  • New Born Baby में एक कप खून ही होता है.
  • जन्म लेने के 10 मिनट बाद ही बच्चे के दिमाग की शक्ति इतनी विकसित हो जाती है की वह समझ सकता है आवाज किस दिशा से आ रही है.
  • लडकों की तुलना में लडकियों के शरीर पर जन्म से ही निशान होते है.
  • 3 साल के बच्चे की आवाज 200 लोगों से भरे हॉल में सबसे तेज होती है.
  • टेलीविजन बच्चो के लिए एक दर्दनिवारक के रूप में कार्य करता है. जिसे देखते हुए बच्चे अपना दर्द प्रायः भूल जाते है.
  • ऐसा माना जाता है की , पिता का ध्यान सदैव ही अपने बच्चे की लम्बाई पर रहता है वहीं माता उसके वजन का ध्यान रखती है.
  • हर दिन 12 New Born Baby किसी और के माता पिता को दे दिए जाते है.
  • 1980 तक जुड़वां बच्चो के पैदा होने की सम्भावना 76 प्रतिशत तक कम थी.
  • अमेरिका में हर साल जितने बच्चे पैदा होते है उस से लगभग 3 गुना बार्बी डॉल बेचीं जाती हैं.
  • गर्भ में मौजूद बच्चा म्यूजिक या किसी गाने पर अधिक प्रतिक्रिया करता है.
  • आकंड़ो के मुताबिक दुनिया भर में हर सेकंड 4.3 बच्चे जन्म लेते है यानी हर मिनट लगभग 256 New Born Baby.
  • नवजात शिशु के शरीर पर जन्म के समय एक भी बैक्टीरिया नहीं पाया जाता है.
  • New Born Baby जन्म के कुछ समय तक Black & White ही देख पाते है. जिसके बाद उन्हें रंग दिखना शुरू होते है और सबसे पहला रंग लाल होता है.
  • मनोवैज्ञानिकों की माने तो New Born Baby को काफी समय तक सपना नहीं आता. इस काफी समय को आप 2 से 3 साल समझ सकते है.
  • New Born Baby में आदम के मुकाबले 60 हड्डियां ज्यादा होती हैं.

तो दोस्तों यह थे कुछ New Born Baby Facts , उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आये होंगे. यदि आपके भी पास कुछ ऐसे ही New Born Baby Facts मौजूद है तो आप हमें कमेंट बॉक्स या फिर New Born Baby Facts सब्जेक्ट के साथ मेल कर सकते है.

अन्य प्रष्ठ

Funny Wedding | जब दूल्हे को ही कूट गये बाराती , कुछ ऐसे हुयी जयमाला

1 COMMENT

Leave a Reply to Facebook Facts | फेसबुक से जुड़े रोंचक तथ्य जो आप नहीं जानते Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here