Refurbished Meaning in Hindi | Refurbished Mobiles क्या है ?

5

Refurbished Meaning in Hindi

आज के तकनीकी दौर में Refurbished शब्द आपने जरुर सुना होगा ख़ास तौर से तब जब आप मोबाइल फोन या कोई स्मार्ट डिवाइस लेने का मन बना रहे होते है, तो आपको दोस्तों से इसके लिए ढेरो सुझाव मिलते है. कुछ का मानना है Refurbished Mobiles लेना बेहतर है तो वहीं कुछ का सुझाव इसे न लेने में ही भलाई है.

Refurbished Meaning in Hindi में आज हम विस्तार से बात करेगे Refurbished Mobiles क्या होते है ? Refurbished Mobiles सस्ते क्यों होते है ? Refurbished Mobiles खरीदना ठीक है या नहीं ?

Refurbished Mobiles क्या है ?

Refurbished Meaning in Hindi में सबसे पहले बात करते है Refurbished Mobiles क्या है ? हम जब भी कोई नया मोबाइल खरीदने की सोचते है तो हम ऑनलाइन और कई जगहों पर इसके दाम चेक करते है ऐसे में अक्सर आपने देखा होगा कुछ डिवाइस के साथ Refurbished लिखा होता है. Refurbished Meaning है की वह डिवाइस नया तो है लेकिन उसका बॉक्स एक बार खुल चूका है. जिसके कारण उसके कुछ रूपये कम करके कम्पनी बेचती है.

Refurbished Meaning in Hindi को हम उधाहरण के साथ समझे तो , आपने Amazon से कोई 20 हजार का फ़ोन मंगाया. ऐसे में Amazon अपनी पॉलिसी के तहत 10 दिनों में इसे रिटर्न करने की सुविधा भी देती है. यदि आपको वह फ़ोन इस्तेमाल करने के बाद पसंद नही आया या कोई खराबी नजर आती है तो आप Amazon की रिटर्न पॉलिसी की शर्ते पूरी करते हुए इसे वापस भेज सकते है.

आपके द्वारा वापस भेजा गया 20 हजार का फ़ोन अब Amazon ऐसा तो नही है की अपने गोदाम में रखा रहने देगा. वह इसे चेक करने के बाद Refurbished टैग के साथ कुछ रूपये कम करके अपनी साईट पर डाल देता है.

Refurbished Mobile किसी अन्य व्यक्ति द्वारा 10 दिन से कम इस्तेमाल किया गया हो सकता है. यदि आप चाहे तो उसे 1000 से 1500 कम में खरीद सकते है. आपको पुनः उस डिवाइस के लिए 10 दिन रिटर्न पॉलिसी दी जाएगी और  गारंटी भी.

क्या Refurbished Mobiles लेना सही है ?

Refurbished Meaning in Hindi लेख में उम्मीद करते है आप अभी तक Refurbished Meaning अच्छे से समझ गये होंगे. आइये अब बात करते है क्या Refurbished Mobiles लेना सही है ?

Refurbished Mobiles को लेकर लोगों की मिली जुली राय देखने को मिलती है ऐसे में हम अपना पक्ष रखे तो Refurbished Mobiles में यदि आपको 15 हजार तक के फ़ोन में रूपये का काफी फर्क मिल रहा है तो यह विकल्प अच्छा है लेकिन यदि आपका फ़ोन 35 हजार का है और आप 1 हजार के चक्कर में Refurbished Mobiles की ओर बढ़ रहे है तो शायद यह कदम आपका ठीक नही है. क्योंकि कुछ रूपये बचाने के चक्कर में आप किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा उपयोग किया गया फ़ोन खरीद रहे है फिर चाहे वह 1 दिन चलाया हुआ ही क्यों न हो.

Refurbished Mobiles कहाँ से ले ?

यदि आप Refurbished Mobiles ऑनलाइन खरीदने का मन बना रहे है तो हम आपको बता दें की आप किसी बड़ी वेबसाइट जैसे Amazon , Flipkart , Snapdeal पर ही विश्वास करें. चूँकि यहाँ से आपके साथ किसी भी प्रकार का धोखा या फिर गडबड होने का चांस कुछ हद तक कम हो जाता है.

Refurbished Mobiles की ओर बढ़ते हुए कृपया ध्यान रखें की गारंटी और रिटर्न पॉलिसी आपको पूरी तरह से दी जा रही है या नही.

Refurbished Meaning in Hindi लेख में उम्मीद है आप Refurbished Meaning अच्छे से समझ गये होंगे. यदि Refurbished Mobile का कोई भी अनुभव या जानकारी आपके पास मौजूद है तो कमेंट बॉक्स में हमारे साथ साझा करना न भूले.

अन्य प्रष्ठ

Hybrid Sim Slot में दो SIM और Memory Card कैसे डाले ?

TRP Full Form | TRP कैसे चेक करते है ?

 

5 COMMENTS

Leave a Reply to अपना Aadhar Password कैसे पता करें ? Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here