Story of Strange Indian Forts | भारत के किलों से जुड़े अनोखे रहस्य

0

Story of Strange Indian Forts

Story of Strange Indian Forts | भारत में राजा महाराजाओं के कई अद्भुत किलें मौजूद है जो आज के समय में देशी और विदेशी पर्यटकों को काफी पसंद आते है लेकिन कई तथ्य और हैरान करने वाले किस्से इन किलों से जुड़े ऐसे भी है जो शायद भारतीय भी नहीं जानते.

आइये बात करते है इन किलों से जुड़े कुछ ऐसे ही चौंकाने वाले तथ्यों की.

कुंभलगढ़ फोर्ट, उदयपुर

Story of Strange Indian Forts
Image Source : Google (Story of Strange Indian Forts)

राजस्थान के उदयपुर में मौजूद कुम्भल गढ़ किले की सुरक्षा के लिए बनायीं गयी दिवार विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है.चीन की दिवार के बाद इस दिवार को ही सबसे बड़ा नापा गया है. इसकी मोटाई इतनी ज्यादा है की एक साथ 10 घोड़े दौडाए जा सकते है.

आमेर का किला , जयपुर

Story of Strange Indian Forts
Image Source : Google

आमेर का किला अपनी सुन्दरता के लिए जाना जाता है. यहाँ मौजूद शीश महल एक माचिस की तीली से ही रौशन हो उठता है. जिसे देख कर मुगल बादशाह जहांगीर भी भौंचक्के रह गये थे.

जयगढ़ किला , राजस्थान

Story of Strange Indian Forts
Image Source : Google

राजस्थान के जयगढ़ किले में विश्व की सबसे बड़ी तोप रखी गयी है. जिसकी लम्बाई 31 फिट 3 इंच है. जिस से गोला निकलने पर लगभग 35 किलो मीटर की दूरी तय होती है.

गागरोंन का किला

Story of Strange Indian Forts
Image Source : Google

राजस्थान में बना गागरोंन किला चारो तरफ से पानी से घिरा है. सालो पहले यहाँ के शासक युद्ध में हार गये थे जिसके बाद महिलाओं ने अपनी इज्जत दुश्मनों से बचाने के लिए आत्महत्या कर ली थी.

जैसलमेर का किला

Story of Strange Indian Forts
Image Source : Google (Story of Strange Indian Forts)

जैसलमेर के इस किले में 94 दुर्ग बने है जहाँ दुश्मनों का मुकाबला करने के लिए तोपे रखी जाती हैं. इस किले की बनावट ऐसी है की आपको कही से भी इसका मुख्य द्वार दिखाई नहीं देगा.

अन्य प्रष्ठ :

आइये जूते से सीखते है जिन्दगी का मतलब

क़ुतुबमीनार के ऊपर दिखा उड़ता हुआ इंसान

PORN देखने वालों को लूटते है ऐसे .. हो जाइये सावधान

इन न्यूज़ को पढ़ कर आप भी हो जायेगे हैरान

Mark Rutte Coffee Video | जब प्रधानमंत्री ने खुद लगाया पौछा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here