Wifi Calling क्या है ? क्या है वास्तव में फ़्री है ?

0

Wifi Calling क्या है ? क्या है वास्तव में फ़्री है ?

क्या आपके मोबाइल में भी ज्यादातर नेटवर्क छूट रहा है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।

जब भी आपको किसी से अर्जेंट कॉल करना है लेकिन आपके मोबाइल नेटवर्क छूट जाना, भीड़भाड़ वाली जगह पर भी कभी कभी नेटवर्क कम हो जाता है, जब आप किसी से फोन पर जरूरी बात कर रहे है ऐसे में आपका रिचार्ज ख़तम हो जाए तो आप क्या करेंगे?

उपर जितनी भी परेशानी बताई है, आज के इस आर्टिकल में इसका आपको उपाय मिलने वाला है, जी हां दोस्तो आज हम बात करने वाले है वाईफाई कॉलिंग में बारे में

  • Wifi Calling क्या है?
  • वाईफाई कॉलिंग कैसे करे?
  • वाईफाई कॉलिंग कैसे वर्क करता है?
  • क्या Wifi Calling फ्री है?
  • वाईफाई कॉलिंग के फायदे

तो आइए जानते है 

WiFi Calling Kya Hai?

वाईफाई कॉलिंग को Vo-Wifi के नाम से जाना जाता है, जिसका का फूल फॉर्म है Voice Over WiFi Calling. यदि आपके पास अच्छा वाईफाई ब्रॉडबैंड कनेक्शन है तो आप इसकी मदद से वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं।

वाईफाई कॉलिंग में आप वाईफाई नेटवर्क की मदद से कॉलिंग करते है, इसमें आपके मोबाइल नेटवर्क का उपयोग नहीं किया जाता है तो इसको वाईफाई कॉलिंग कहते है। आज के समय में जब से एयरटेल और जिओ ने वाईफाई कॉलिंग को लॉन्च किया है तब से बहुत से एंड्रॉयड और आईफोन में आपको वाईफाई कॉलिंग का फीचर देखने को मिलता होगा।

Wifi Calling Work कैसे करता है?

उपर अभी आपने जाना की Wifi Calling क्या है? अब आपके दिमाग में सवाल आता होगा कि वाईफाई से ये कैसे काम करता है?

आपको बता दे की अभी सभी स्मार्टफोन में यह फीचर उपलब्ध नहीं है। अभी हाल में पिछले कुछ समय से जो नए स्मार्टफोन और आईफोन लॉन्च हुए है उनमें यह वाईफाई कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है।

वाईफाई कॉलिंग VoIP (Voice over Internet Protocol) system के तहत काम करता है। जिसमे वाईफाई कॉलिंग आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन की मदद से पहुंचता है।

Wifi Calling से पहले वॉट्सएप, फेसबुक, स्काइप जैसे ऐप VoIP टेक्नोलॉजी का उपयोग करके कॉलिंग करते है। वैसे भी आज के इस डिजिटल युग में आपके पास कैपेबल devices और अच्छा नेटवर्क भी मौजूद है।

आपको अपने स्मार्टफोन को वाईफाई से कनेक्ट कर लीजिए और इसके बाद जब भी आप किसी से कॉल करेगे तब जब भी आपके मोबाइल नेटवर्क कम होगा तब ऑटोमैटिक आपका फोन वाईफाई कॉलिंग पर कनेक्ट हो जाएगा। ऐसे में आप कभी भी आसानी से कम नेटवर्क में भी फोन कॉलिंग कर सकते हैं।

क्या Wifi Calling Free है?

दोस्तो जब से जिओ और एयरटेल ने वाईफाई कॉलिंग लॉन्च किया है तब से बहुत से लोग यही जानते है कि वाईफाई कॉलिंग एक फ्री कॉलिंग है। लेकिन यही 100% सही नहीं है।

जैसा कि आप सभी जानते है कि सेलुलर कनेक्शन का उपयोग करके किए गए फोन कॉल आपके मासिक भत्ते से आते हैं। वाईफाई कॉलिंग भी इसी फीचर समान है। वाईफाई कॉल में आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है; यह आपके मासिक वॉयस प्लान से लिया गया है।

वाईफाई कॉलिंग कैसे एनेबल करे?

वाईफाई कॉलिंग के बारे में जानने के बाद अब आप इसका उपयोग करना चाहते होगे? अब जानते है कि वाईफाई कॉलिंग को अपने एंड्रॉयड और आईफोन में एक्टिवेट कैसे करे?

अपने एंड्रॉयड फोन और आईफोन में Wifi Calling का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने को जरूरत नहीं है, जैसा कि आपको बताया अभी आलरेडी कुछ स्मार्टफोन में पहले से वाईफाई कॉलिंग का फीचर उपलब्ध है।

इसलिए आप अपने फोन के सेटिंग या फिर सेटिंग में सिम सेक्शन में जाइए।

बाद में देखे कि क्या आपको यहां पर वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन दिखाई देता है या नहीं?

यदि दिखाई देता है तो आप इसको ऑन करे। यदि दिखाई नहीं देता है तो आपके स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग का फीचर उपलब्ध नहीं है।

Note: उपर बताई गए स्टेप से आपको Wifi Calling का सेक्शन नहीं मिलता है तो आप अपने फोन सपोर्ट कि मदद ले सकते है। क्योंकि हरेक फोन में अलग अलग सेटिंग होते है।

Wifi Calling अभी किस किस स्मार्टफोन में उपलब्ध है?

दोस्त वाईफाई कॉलिंग अभी सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं हैं। हाल में कुछ ही मोबाइल में यह फीचर उपलब्ध है जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है।

Apple

  • Apple iPhone 6s
  • Apple iPhone 6s Plus
  • Apple iPhone 7
  • Apple iPhone 7 Plus
  • Apple iPhone 8
  • Apple iPhone 8 Plus
  • Apple iPhone X
  • Apple iPhone Xs
  • Apple iPhone Xs Max
  • Apple iPhone 11
  • Apple iPhone Xs Max
  • Apple iPhone 11 Pro
  • Apple iPhone 11 Pro Max
  • Apple iPhone SE
  • Apple iPhone XR

Samsung

  • Samsung Galaxy J6
  • Samsung Galaxy On 6
  • Samsung Galaxy M30s
  • Samsung Galaxy Note 10
  • Samsung Galaxy Note 10 Plus
  • Samsung Galaxy A50s
  • Samsung Galaxy Note 9
  • Samsung Galaxy Note 10 Lite
  • Samsung Galaxy A10s
  • Samsung Galaxy M20
  • Samsung Galaxy M20
  • Samsung Galaxy S10e
  • Samsung Galaxy S10
  • Samsung Galaxy S10 Plus
  • Samsung Galaxy A30s
  • Samsung Galaxy M30

Oneplus

  • OnePlus 6
  • OnePlus 6T
  • OnePlus 7
  • OnePlus 7 Pro
  • OnePlus 7T
  • OnePlus 7T Pro

Xiaomi

  • Xiaomi Redmi 5
  • Xiaomi Redmi K20
  • Xiaomi Redmi Y3
  • Xiaomi Redmi 7
  • Xiaomi Redmi 7A
  • Xiaomi Redmi 8
  • Xiaomi Redmi Note 7 Pro
  • Xiaomi Redmi K20 Pro
  • Xiaomi POCO F1

Infinix

  • Infinix Smart 2
  • Infinix Smart 3
  • Infinix S4
  • Infinix Note 4
  • Infinix S5
  • Infinix S5 Lite
  • Infinix Note 5
  • Infinix Hot 7
  • Infinix Hot 8

Oppo

  • oppo F15

Micromax

  • Micromax Infinity N12
  • Micromax N8216
  • Micromax B5

Coolpad

  • Coolpad Cool 3
  • Coolpad Cool 5
  • Coolpad Note 5 Lite
  • Coolpad Note 5
  • Coolpad Mega 5C

Tecno

  • Tecno Spark Air
  • Tecno Spark 4-KC2
  • Tecno Spark 4-KC2J
  • Tecno Phantom 9
  • Tecno Spark Go Plus
  • Tecno Spark Go
  • Tecno Camon12 Air
  • Tecno Spark Power

यहां पर उपर जितने स्मार्टफोन कि लिस्ट दी हुई है उन सभी में अभी Wifi Calling फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा भी कुछ स्मार्टफोन ऐसे है जिनमे यह फीचर मौजूद हो सकते है।

वाईफाई कॉलिंग का फायदे क्या है?

वाईफाई कॉलिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आपके मोबाइल सिम में नेटवर्क नहीं रहा है, रिचार्ज ख़तम हो चुका है या फिर यूं कहे कि किसी कारण आप अपने सिम नेटवर्क से किसी से कॉल नहीं कर सकते है तो ऐसे में यदि आपके पास वाईफाई उपलब्ध है तो आप वाईफाई की मदद से आसानी सा वाईफाई कॉलिंग कर सकते है।

वाईफाई कॉलिंग एक बहुत ही अच्छी तकनीक है, जिसे आप उपयोग कर सकते है। हाल में सिर्फ जिओ और एयरटेल ने वाईफाई कॉलिंग को लॉन्च किया है लेकिन आगे आने वाले समय और भी टेलीकॉम कंपनी या वाईफाई कॉलिंग को लॉन्च कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि Wifi Calling क्या है? कैसे वर्क करता है? आप अपने स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग का उपयोग कैसे कर सकते है? और आखिर में जाना कि Wifi Calling के फायदे क्या है?

यदि आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here