Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles

4

Hindi Paheliyan Hindi Puzzles Hindi Riddles

Paheli ( पहेली ) का नाम सामने आते ही बचपन की यादें और शरारते ताजा हो जाती है. शायद आप में से भी बहुत लोगों ने अपनी दादी नानी और बड़े बुजुर्गों से खिलखिलाते हुए कई Hindi Riddles यानी Paheliyan ( पहेलियाँ ) जरुर पूछी होंगी जिनका जबाब जब वह नहीं दे पाते थे तो हम मासूमियत से उन्हें उस Paheli Answer बताते हुए हँस देते थे.

आज समय काफी बदल चूका है , आज के दौर में बच्चो को Hindi Puzzles से ज्यादा दिलचस्प PUBG जैसे मोबाइल गेम और Youtube पर विडियोज आदि लगने लगे हैं. बुजुर्गों से Kahani और Paheliyan सुनने का समय अब कहाँ ?

बचपन की यादें ताजा करते हुए आज हम अपने Paheli in Hindi लेख में लेकर आये है कुछ ऐसी Hindi Paheliyan जो आपके दिमाग की कसरत करा देंगी. यदि आप अपने दोस्तों को भेजने के लिए गूगल पर Whatsapp Puzzles , Puzzles Questions , Hindi Puzzles , Hindi Paheliyan , Hindi Riddles या Paheli Answer खोज रहें है तो आपकी तलाश यहाँ समाप्त हुयी. आप इन पहेलियों को अपने दोस्तों के साथ साझा कर के उनके साथ भी मस्ती मजाक कर सकते है.

Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles

आइये शुरू करते है Hindi Riddles with Answers का यह सफ़र.

Paheli 1.

सारांश एक कमरे में फंस जाता है , जिस से निकलने के लिए उसे 3 में से एक दरबाजे को चुनना होता है.

  • पहले दरबाजे को खोलते ही 12 फीट आग की लपटें है.
  • दूसरे दरवाजे के पीछे हत्यारें है जो सारांश को तुरंत मार देंगे.
  • तीसरे दरवाजे के पीछे एक शेर है जो 3 साल से भूखा है.

ऐसे में बताइए , सारांश को कौन सा दरवाजा चुनना चाहिये ?

उत्तर : सारांश को तीसरा दरवाजा चुनना चाहिये.

अब आप सोच रहें होंगे तीसरा दरवाजा क्यों ? उसमे तो खूंखार 3 साल से भूखा शेर है जो तुरंत ही सारांश को मार देगा. तो जरा सोचिये , 3 साल से भूखा शेर क्या आज तक जिन्दा होगा ?

Paheli 2.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

सर्दियों के समय में शिवम् एक बेहद ही ठन्डे कमरें में कैद हो गया. जहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. लेकिन कमरें में शिवम् को एक तेल की चिमनी , मोमबत्ती और लकड़ी का चूल्हा दिखा. इसी के साथ शिवम् को एक मचिक की तिल्ली भी मिली. अब बताइए शिवम् क्या चीज पहले जलाएगा ?

उत्तर : ज्यादातर लोग सोच रहे होंगे की शिवम् मोमबत्ती जलाएगा. लेकिन आप गलत है. सबसे पहले वह तिल्ली जलाएगा उसके बाद कुछ और.

Paheli 3.

प्रश्न : ऐसी कौन सी चीज है , जिसे बेहद ही नुकसानदेह माना जाता है लेकिन फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते है.

उत्तर : गुस्सा !

Paheli 4.

एक जलते हुए घर के पास 3 आदमी खड़ें थे. वहां से गुजरते एक व्यक्ति ने उन्हें पीछे घसीट दिया. लेकिन .. फिर भी उस व्यक्ति को जेल हो गयी. बताओ क्यों ?

उत्तर : वह तीन व्यक्ति फायर ब्रिगेड के थे !

Paheli 5.

प्रश्न : वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ देखता रहता है ?

उत्तर : सूरजमुखी !

Paheli 6.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

एक पीपल के पेड़ के नीचे 5 लोग बैठे थे.

  • पहला गूंगा
  • दूसरा अँधा
  • तीसरा बहरा
  • चौथा दोनों हाथ से लाचार
  • पांचवा दोनों पैरों से परेशांन

बताइए , सेब गिरेगा तो कौन सबसे पहले उठाएगा ?

उत्तर : इसका जबाब आप हमें कमेंट बॉक्स में दीजिये.

Paheli 7.

महेश के पिता के 5 बच्चे.

  • गणेश
  • सुरेश
  • रमेश
  • अल्पेश

5वें का नाम बताओ ?

उत्तर : महेश के पिता .. यानी महेश पांचवा नाम हुआ.

Paheli 8.

प्रश्न : 100 में से 10 को कितनी बार घटाया जा सकता है ?

उत्तर : एक बार !

Paheli 9.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

प्रश्न : औरतों का वह कौन सा अंग है जिसे हम खाते है ?

उत्तर : लेडी फिंगर ( भिन्डी )

Paheli 10.

न किसी से झगडा , न किसी से लड़ाई

फिर भी बेचारी की रोज होती पिटाई !

उत्तर : ढोलक

Paheli 11.

जितनी ज्यादा सेवा करता उतना ज्यादा घटता ,

सभी रंग का नीला पीला पानी के साथ बहता !

उत्तर : साबुन

Paheli 12.

जिसमे खिड़की न दरवाजा फिर भी रूम .. बताओ कौन सा रूम ?

उत्तर : मशरूम

Paheli 13.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

गोल हूँ पर बॉल नहीं

लाल हूँ पर सेव नहीं

जो मुझे परेशान करें उसकी फिर खैर नहीं !

उत्तर : प्याज

Paheli 14.

फूल भी हूँ , फल भी हूँ

हूँ मैं मिठाई .. कुछ याद आया भाई ?

उत्तर : गुलाब जामुन

Paheli 15.

बिन पैरों के चलती जाती

दोनों हाथो से मुंह पोंछती आती !

उत्तर : घड़ी

Paheli 16.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

रंग बिरंगा बदन इसका

कुदरत का वरदान

दो अक्षर का नाम

वन में करता शोर , चर्चा चारों ओर !

उत्तर : मोर

Paheli 17.

एक किले के दो ही द्वार

जिसके सैनिक लकड़ीदार

दीवार से टकरा गये ,

तो ख़त्म उनका संसार !

उत्तर : माचिस

Paheli 18.

हर चोर लाल मकान

उसमे बैठा काला शैतान

बताओ क्या ?

उत्तर : तरबूज

दिन में मरा , रात में जिया

अब तो बताओ क्या हूँ मैं पिया ?

उत्तर : दिया

Paheli 19.

कान बड़े काय छोटी

कोमल कोमल बाल

चौकस इतना पकड़ न पायें

बड़ी तेज है चाल

उत्तर : खरगोश

Paheli 20.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

सुन्दर सुन्दर ख़्वाब दिखाती

पास सभी के रात में आती

थके मांदे को दे आराम

जल्दी बताओ उसका नाम !

उत्तर : नींद

Paheli 21.

ऐसी कौन सी चीज है ,

जिसे हम खरीदते काला है उपयोग लाल करते है और फेंकते सफ़ेद है ?

उत्तर : कोयला

Paheli 22.

काली हूँ पर कोयल नहीं

लम्बी हूँ पर डंडी नहीं

डोर नहीं पर बाँधी जाती

दीदी मेरा नाम बताती !

उत्तर : चोटी

Paheli 23.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

नाक पर चढ़ जाऊं , कान पकड कर तुम्हे पढ़ाऊ

उत्तर : चश्मा

Paheli 24.

हरी झंडी लाल कमान

तौबा तौबा करे इंसान !

उत्तर : मिर्ची

Paheli 25.

बाल नुचे , कपड़े फटे मोती लिए उतार

यह आफत कैसी पड़ी , नंगी कर दी नार !

उत्तर : भूंटा

Paheli 26.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

फल नहीं पर फल कहाऊ

नामक मिर्च के संग सुहाऊ

खाने वाले की सेहत ब्धाऊ

सीता मैया की याद दिलाऊ !

उत्तर : सीताफल

Paheli 27.

डिब्बा देखा एक निराला , न ढकना न ही ताला

न पेंदा न ही कोना , बंद है उसमे चाँदी सोना !

उत्तर : अंडा

Paheli 28.

हरे हरे से देखे , पक्के हो या कच्चे

भीतर लाल मलाई जैसे ठंडे मीठे लच्छे !

उत्तर : तरबूज

Paheli 29.

दो अंगुल की सड़क

उसपर रेल चले बेधडक !

उत्तर : माचिस

Paheli 30.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

जा जोड़ें तो बने जापान , बड़े बड़ों की मुह की शान

बनारसी यह जाना जाता , दावतों की शोभा बढाता !

उत्तर : पान

Paheli 31.

एक फूल यहाँ खिला , एक खिला कलकत्ता

एक अजूबा हमने देखा , पत्ते के ऊपर पत्ता !

उत्तर : फूलगोबी

Paheli 32.

हाथ लिए दस दस को काटे

जब बिगड़े तो पत्थर चाटे !

उत्तर : चाक़ू

Paheli 33.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

बिना आग के खीर बनी , न मीठी न नमकीन

रत्ती रत्ती खा गये बड़े बड़े शौक़ीन !

उत्तर : चूना

Paheli 34.

कमर बांधे कोने में खड़ी

हर घर को इसकी जरुरत पड़ी !

उत्तर : झाड़ू

Paheli 35.

एक ही माँ के दो पूत

दोनों की महान अलग करतूत

भाई को भाई से लाग , एक ठंडा दूसरा आग !

उत्तर : चाँद सूरज

Paheli 36.

( Hindi Paheliyan | Hindi Puzzles | Hindi Riddles )

दिखे नहीं पर पहना है

यह नारी का गहना है !

उत्तर : लाज

तो दोस्तों , यह थी कुछ Hindi Paheliyan उम्मीद करते है आपको यह पसंद आई होंगी. ऐसी ही Hindi Puzzles और puzzles Questions यदि आपके पास मौजूद है तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें.

अन्य प्रष्ठ

No Cost EMI kya hai ? इसका कैसे लाभ उठायें ?

 

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here