Samsung A7 Price | Features | Review in Hindi

0

Samsung A7 Price & Features

Smartphones की दुनिया में सभी कम्पनियों के बीच संग्राम छिड़ा हुआ है. हर कम्पनी खुद को दूसरे से बेहतर साबित करने के चक्कर में नए नये तरीके खोज रही है. एक समय Mobile का मतलब ही Nokia और Samsung को माना जाता था लेकिन अब वह समय नहीं है , फीचर जितने ज्यादा आकर्षक होंगे फोन्स की दुनिया में अब वही राज करेगा. ऐसे में Samsung ने एक बार फिर अपना दाव खेलते हुए दूसरी Smartphone कम्पनियों के खिलाफ Market में Samsung A7 को उतारा है. जिसकी चर्चा भारतीय फ़ोन बाजार में हर जुबान पर है. आइये विस्तार से जानते है Samsung A7 के बारे में क्या है इसके फीचर और यह आपको किस मूल्य में उपलब्ध होगा.

Samsung A7 कम्पनी द्वारा Best Budget Phone के रूप में उतारा गया है जिसके Camera और Looks को ध्यान में रखते हुए काफी काम किया गया है. साथ ही Samsung ने अपने इस फ़ोन Samsung A7 में Fingure Print Sensor को आगे या पीछे देने की बजाय सबसे अलग प्रयास किया है जो की मोबाइल के साइड में रखा है.

Display

A7 Samsung की डिस्प्ले पर नजर डाले तो यह हमे 6 इंच Full HD Super Amoled मिलती है जो की सैमसंग के अन्य फ़ोन से बेहतर है. जिस पर आप बेहतर विडियो का अनुभव कर सकते है.

Processor

हम सभी जानते है सैमसंग हमेशा ही खुद के प्रोसेसर्स पर काम करता है जो की काफी ख़ास होते है ऐसे में A7 Samsung में भी Samsung Exynos 7885 2.2GHz Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है जो इसे अन्य सभी फ़ोन्स से बेहतर बनाता है.

Camera

इस फ़ोन में Camera पर ख़ास ध्यान दिया गया है यही कारण है की इसमें हमे 3 Back Camera और 1 Front Camera मिलता है. Back Camera की बात करें तो यह 24MP , 8 MP और 5MP में हैं.

यदि आप सेल्फी के शौक़ीन हैं तो Front Camera 24 MP आपके लिए बेहद ख़ास है जो हमे वीवो और ओप्पो के सेल्फी फ़ोन्स में देखने को मिलता है.

Memory

सैमसंग के इस फ़ोन में Hybrid Sim Slot हमे देखने को नही मिलता. इसमें आप सिम के साथ 1 मेमोरी कार्ड 512 GB तक का भी उपयोग कर सकते है. साथ ही यह 4GB और 6GB RAM के साथ 64 GB और 128 GB Internal Storage के साथ उपलब्ध है.

Fingure Print Sensor

हमने अभी तक सभी फ़ोन्स में सेंसर पीछे की तरफ देखा है जिसके बाद अब वीवो इसे आगे स्क्रीन पर ला रहा है. ऐसे में सैमसंग ने भी अपना अलग करते हुए Fingure Print Sensor को साइड में Lock Button की जगह दिया है.

Samsung A7 Battery

A7 Samsung में बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 3300mAH की बैटरी देखने को मिली है.

A7 Samsung Price

यदि आप सोच रहें है A7 Samsung Price इन सभी फीचर्स के साथ 30 हजार तो होगी ही तो आप थोडा सा गलत है. दरअसल Samsung A7 फ़ोन Best Phone Under 25000 की रेस में शामिल है और यदि आप ऑफर्स देखें तो यह फ़ोन आपको 25000/ से भी कम में मिल सकता है.

यदि आप गूगल पर Best Smartphone Under 25000 , Best Budget Phone या Phones Under 25000 जैसा कुछ तलाश रहे है तो Samsung A7 आपके सामने विकल्प के रूप में मौजूद है.

Samsung Galaxy A7

Review In Hindi

Samsung का यह फ़ोन Best Budget Phone माना जा रहा है. ऐसे में मार्किट में मौजूद कई Smartphones को कढ़ी टक्कर मिलेगी. लेकिन कई मामलों में यह अन्य Smartphones से बेहतर भी है जैसे ..

  • Samsung A7 में 3 Back Camera और 24 MP Front Camera मौजूद है. जिसके कारण यह Best Selfie Camera Phone की लिस्ट में भी शामिल है .
  • Samsung के Processors पर शक नहीं है ऐसे में Samsung A7 का प्रोसेसर भी बैटरी और स्क्रीन के लिहाज से लाजबाब परफॉरमेंस देगा.
  • साथ ही सैमसंग के फ़ोन में Hybrid Sim Slot नही है यानी आप सिम के साथ साथ ही मेमोरी कार्ड का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते है जो की काफी अच्छा है.

यदि Samsung A7 को कुछ शब्दों में बांधे तो इसका डिजाईन और फीचर इसे इस प्राइस में अन्य सभी स्मार्टफ़ोन्स से बेहतर बनाते है. आपके Samsung Galaxy A7 Phone review के बारें में क्या विचार है आप हमें कमेंटबॉक्स में लिखना न भूलें.

अन्य प्रष्ठ

Whatsapp Jokes in Hindi | Anup Jalota Jokes | Funny Jokes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here